गोरखपुर/जनमत 28 अक्टूबर 2024। त्रेतायुग में जैसे अयोध्या वासी अपने प्रभु श्री राम का इंतजार करते थे उसी तरह से गोरखपुर में कुसम्भी जंगल स्थित बंटागिया गांव के निवासी अपने बाबा योगी आदित्यनाथ का दीपावली के अवसर पर इंतजार करते हैं और उनके स्वागत के लिए घरों का रंग रोगन के साथ-साथ सफाई पहले से शुरू कर देते हैं।
…और दीपावली के दिन अपने घरों के द्वार पर रंगोली और विभिन्न तरह के पकवान बनाकर गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह देखते हैं। और जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके घरों पर आकर दीपक जलाते हैं तो उसके बाद ही पूरा गांव दीपावली का उत्सव मनाता है।
इस बार भी लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए पहले से ही घर की साफ सफाई करके बाबा का इंतजार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस प्रकार सेवरी प्रभु श्री राम की इंतजार करती रही उसी तरह हम लोग भी अपने बाबा का दीपावली के अवसर पर इंतजार करते हैं। बंटागिया गांव के लोगों का दीपावली के दिन का इंतजार है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहां के लोगों का कहना है कि यदि बाबा नहीं आएंगे तो दीपावली हम लोग नहीं मनाएगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बंटागिया गांव में हर वर्ष दीपावली मनाने आते हैं।
REPORTED BY – AJEET SINGH
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR