हरदोई/जनमत/13 दिसम्बर 2024। हरदोई के नघेटा रोड स्थित आवास विकास में चल रहे नगर पालिका के द्वारा नाले के निर्माण में चल रही लापरवाही पर औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीएम मंगला प्रसाद सिंह को अचानक काम की गुणवत्ता में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही को देख गुस्सा आ गया। जिसके बाद उन्होंने मौजूद नगर पालिका के ईओ व इंजीनियर की जमकर क्लास ली। काम की क्वालिटी में सुधार लाने के निर्देश भी दिए। कहाकि इसी नाले में डुबो देंगे सुधर जाओगे।
बतादें कि हरदोई के नघेटा रोड स्थित आवास विकास कालोनी में दो महीने से अधिक समय होने के बाद भी, नाले का निर्माण नही हो पाया। जबकि 60 दिनों में इस नाले का निर्माण हो जाना चाहिए था। पानी का निकास न होने के कारण मेन सड़कों पर घरों का पानी इकट्ठा होने लगा। जिसकी जानकारी लगते हैं डीएम हरदोई मंगला प्रसाद सिंह अचानक निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। नवनिर्मित नालों पर पड़े पत्थरों के ढक्कन को देखते हुए वह संबंधित ठेकेदार को बुलाकर बोले, कि यह ढक्कन कोई छोटा है कोई बड़ा है।
बराबर से मिला नहीं सकते थे क्या? यह ढक्कन देखिए खुला हुआ है, ऐसे ढक्कन लगाते हैं आप लोग? आपके घर के सामने लगाया जाए, कैसा महसूस करेंगे आप लोग? डीएम जब आगे बढ़े तो देखा एक घर के सामने के नाले के ऊपर ढक्कन सारे खुले थे, डीएम जब EO नगर पालिका से पूछा ढक्कन क्यों नहीं लगा हुआ है तो नगर पालिका इंजीनियर बोले- मकान मालिक ने मना कर रखा है। डीएम बोले मना कर दिया तो मान गए, ऐसे नाला खुला रहेगा, किसी के घर के सामने, इसको ढकवाइए पहले उनको कहने दीजिए।
ठेकेदार और इंजीनियर को नाला दिखाते हुए बोले और यह जितने नाले के ढक्कन हैं उसमें एक भी ढक्कन तुम्हारा सही नहीं है अगर इस तरीके से ढक्कन लगाएंगे काम की क्वालिटी को प्रभावित करेंगे तो कार्रवाई होगी। अचानक गुस्से में डीएम ने इंजीनयर की तरफ देखते हुए कहा जितने ढक्कन लगे हैं चेक किया आपने ऐसे ढक्कन लगेंगे आप इंजीनियर हैं, ऐसे लगाया जाएगा ऐसे काम कराया जाएगा। देखिये एक भी ढक्कन ठीक लग रहा है। इंजीनियर बोले प्रॉब्लम है सर तो डीएम बोले प्रॉब्लम है तो क्या देखते हो आप लोग। आधे घण्टे लगता आके देख कर बता देते, मानते तो ठीक है नही अगले दिन नोटिस पकड़ा दिया। तुम अपनी रिपोर्ट लगा दो फिर मै बताता हूं इनको इसी नाले में डुबो दूंगा सही हो जाएंगे ये लोग। इतनी खराब क्वालिटी का लगा रहे है आप लोग, बदनामी कराते है, भाई चैयरमैन साहब ये ठीक बात नही। काम ठीक से करें वरना कार्रवाई कि जद में आ जाएंगे।
REPORTED BY SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR