आईआईटी की छात्रा ने एसीपी पर लगाया रेप का आरोप

UP Special News

कानपुर/जनमत/13 दिसम्बर 2024। आईआईटी कानपुर की छात्रा ने एसीपी पर रेप का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को महिला डीसीपी और एसीपी जांच करने पहुंची। करीब दो घंटे तक पूछताछ के बाद मामला सही पाया गया। इसके बाद मामले में पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। एसीपी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है।

कानपुर में तैनात साइबर क्राइम के लिए चर्चित एसीपी आईआईटी से साइबर क्राइम एंड क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान वहां साथ में पढ़ाई कर रही रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई। छात्रा ने आरोप लगाया है कि एसीपी ने उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसाकर रेप भी किया। इसके बाद एसीपी की शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आने पर छात्रा ने मामले की शिकायत कानपुर पुलिस कमिश्नर से की।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस मामले में फौरन जांच का आदेश दिया। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में आईआईटी पहुंची। दोनों महिला अफसरों ने बंद कमरे में छात्रा से करीब दो घंटे पूछताछ की। इसके बाद छात्रा का आरोप सही पाया गया। अब पुलिस कमिश्नर ने एसीपी के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।

REPORTED BY ALOK SHARMA

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR