जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंक्रोजिया का हुआ धूमधाम से समापन

UP Special News

कानपुर/जनमत/14 दिसम्बर 2024। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल इंटर नेशनल के 11 वर्ष पूरे होने पर इंक्रोजिया 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कानपुर के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार और डीआईजी जोगिंदर जी रहे। स्कूल के छात्र छात्राओं ने नाट्य, नृत्य, संगीत, खेल के कई मनमोहक प्रस्तुति कर सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल इंटर नेशनल में चल रहे दो दिवसीय इंक्रोजिया 2024 में शिरकत करने आए इंटर नेशनल स्टेडियम ग्रीन पार्क के क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जीडी गोयनका जिस तरह से देश के भविष्य का निर्माण कर रहा है वह बहुत ही सराहनीय है।विद्यार्थियों ने जिस तरह से अपने कौशल का प्रदर्शन किया है उससे लगता है कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के अध्यापकों व स्टाफ ने बहुत मेहनत की है। चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो, चाहे खेल, चाहे बौद्धिक विकास में, छात्रों ने मंच ओर खेल के मैदान में अच्छा प्रदर्शन किया है।

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए सभी जरूरी चीजें है इस स्कूल में पढ़ाई के साथ स्विमिंग है जिम्नेजियम है डीटी टेबल है। छात्रों के लिए खेल और पढ़ाई दोनों ही जरूरी है। इसीलिए इस स्कूल में प्रदेश ही नहीं देश ओर विदेश के भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रहे है। इस अवसर पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्री चंदन अग्रवाल ने सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं व्यक्त की है।

REPORTED BY ALOK SHARMA

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR