दिल्ली में एक बार फिर सांस लेना हुआ “मुश्किल”…

UP Special News

देश/विदेश (जनमत) :- दिल्ली में प्रदूषण लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर भारत की राजधानी में प्रदूषण गंभीर रूप में बदल गया है. इस हफ्ते सोमवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 342 तक पहुंच गया, जो कि ‘बहुत खराब’ केटेगरी में आता है. यह डेटा केंद्रीय सरकार के Sameer app से प्राप्त किया गया है. सोमवार सुबह दिल्ली में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था और पूरे शहर में हल्की धुंध छाई हुई थी.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी स्थिति कुछ बेहतर नहीं थी. नोएडा का AQI 266, गुरुग्राम का 232, ग्रेटर नोएडा का 320 और गाजियाबाद का 265 था, जो ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ कैटेगरी के बीच आता है. दिल्ली के कई इलाकों जैसे पंजाबी बाग में AQI 400 के पार चला गया.

0 से 50 – अच्छा
51 से 100 – संतोषजनक
01 से 200 – मध्यम
201 से 300 – खराब
301 से 400 – बहुत खराब
401 से 500 – गंभीर
500 से ऊपर – खतरनाक

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और धुंध का सिलसिला जारी रहेगा. अगले कुछ दिनों में तापमान 5°C से 24°C के बीच रहेगा. 16 से 19 दिसंबर के बीच घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, जबकि इसके बाद हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

REPORTED BY :- KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..