हरदोई/जनमत/17 दिसम्बर 2024। हरदोई में देर रात सड़क हादसे में भांजे की मौत हो गई और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। टड़ियावां थाना क्षेत्र के उनौती गांव के पास ये हादसा हुआ। थाना क्षेत्र के नेवादा खिरिया गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा बाइक से अपने मामा के साथ जिला मुख्यालय हरदोई आ रहे थे कि रास्ते में सड़क किनारे खड़े रोलर से उनकी बाइक टकरा गई। गंभीर हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां ले जाया गया।
आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्टाफ ने लापरवाही की। करीब आधे घंटे तक परिवार के लोग घायलों के इलाज और घायलों को मेडिकल कॉलेज जल्द रेफर करने की गुहार लगाते रहे, एंबुलेंस चालक भी लेटलतीफी करता रहा। इलाज में लापरवाही को लेकर परिजनों ने हंगामा किया तब जाकर आधे घंटे बाद मरीज को लेकर एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां चिकित्सकों ने अभिषेक मिश्रा को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके मामा को भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।
बतादें कि गांव में किसी कार्यदाई संस्था का सड़क निर्माण का काम चल रहा था। ठेकेदार की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। सड़क के किनारे रोड रोलर को खड़ा कर दिया गया। अंधेरे में बाइक सवार उसे देख नहीं सका। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
REPORTED BY SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR