भ्रष्टाचार में लिप्त बैंक मैनेजर ने करोड़ो डकारे हुआ गिरफ्तार

UP Special News

एटा/जनमत/18 दिसम्बर 2024। जनपद के जीटी रोड स्थित यूको बैंक की शाखा के प्रबंधक ने कैशियर और उप प्रबंधक संग मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राहकों के खाते से एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गबन कर लिया। मामले का खुलासा होने के बाद जब खाताधारकों ने अपना खाता चेक करवाने बैंक शाखा गये तो खाते से रकम गायब थी। खाताधारक शैलेन्द्र कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी शीतलपुर एटा ने जब इसकी शिकायत मैनेजर से की तो वह बातें बनाने लगा। कई बार पैसे मांगने पर उसे बैंक स्टाफ द्वारा धमकाया गया। परेशान खाता धारक ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी बैंक मैनेजर और उप शाखा प्रबंधक और कैशियर के विरुद्ध कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। वहीं एटा पुलिस ने आरोपी शाखा प्रबंधक और स्टाफ के विरुद्ध छ: मुकदमें दर्ज किए थे। वहीं कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी शाखा प्रबंधक अच्युतकांत त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


बतादें कि एटा जिले के शीतलपुर के रहने वाले शैलेन्द्र पुत्र सूरजपाल का जीटी रोड स्थित यूको बैंक की शाखा में एकाउंट था। शैलेन्द्र को मकान बनाने के लिए हाउस लोन की आवश्यकता पड़ी। शैलेन्द्र बैंक गया और शाखा प्रबंधक से हाउस लोन की चर्चा कर आवेदन कर दिया। वर्ष 2023 अक्तूबर माह में शैलेन्द्र का 29 लाख पचास हजार रुपए का लोन बैंक मैनेजर ने स्वीकृत कर दिया। लोन की पहली किश्त खाताधारक बैंक से बाउचर भरकर निकाल लाया। इसी दौरान उप शाखा प्रबंधक कंचन अश्वनी ने शैलेन्द्र के खाते का मोबाइल नंबर बदल दिया। जिससे उसे खाता संबंधी जानकारी प्राप्त न हो सका। अस बीच खाता धारक दूसरी किश्त भी बैंक से निकाल लिया। जब शैलेन्द्र ने उप प्रबंधक से चेक बुक इश्यू करने के लिए कहा तो उसने बातें बनाना शुरू कर दिया। पासबुक प्रिंट करने के लिए बोला तो प्रिंटर खराब होने का हवाला दिया गया। कुछ दिन बीत जाने के बाद बची हुई रकम निकालने गया तो पता चला खाते में पैसा ही नहीं है। उक्त मैनेजर, उप शाखा प्रबंधक और कैशियर ने फर्जी दस्तावेजों और दस्तखत के माध्यम से नौ लाख पचास हजार रुपए खाते से निकाल लिए। जब इसकी शिकायत बैंक के आलाधिकारियों को की गई तो मैनेजर अच्युत का ट्रांसफर कानपुर कर दिया गया। इसी बीच उप शाखा प्रबंधक ने फोन पर मैनेजर से बात करवाई तो उसने कहा कि मैं चेक छोड़ कर आया हूँ तुम्हारा पैसा मिल जायेगा। जब उन चेक को खाते में लगाया तो पैसा उपलब्ध नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया। खाताधारक अपनी रकम पाने के लिए बैंको के अधिकारियों के चक्कर काटता रहा। जब बैंक मैनेजर के घर पैसा मांगने गया तो उसने धमकाते हुए गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया। थक हार कर उसने न्यायालय की शरण ली। वर्ष 2024 मई माह में आरोपी बैंक मैनेजर अच्युत त्रिपाठी पुत्र सत्यप्रकाश त्रिपाठी निवासी मोहल्ला बनवारी नगर छिबरामऊ जनपद कन्नौज, उप शाखा प्रबंधक कंचन अश्वनी, कैशियर रामचंद्र अग्निहोत्री निवासी मोहल्ला श्रृंगार नगर एटा के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर कोतवाली नगर में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया।

आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। एक के बाद एक कुल छ: खाताधारकों की लिखित प्रार्थना पत्रों पर पुलिस ने छ: मुकदमें आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कर लिए। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एटा के जीटी रोड स्थित अलीगढ़ रोड पर यूको बैंक की शाखा है जिसमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक और उनके स्टाफ और एजेंटों ने मिलकर ग्राहकों के खातों से एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गबन कर लिया है। जिसमें नब्बे लाख रुपए ग्राहकों के हैं बाकी पैसा अन्य बैंकों का है जो गबन किया गया है। ग्राहकों के प्रार्थना पत्रों पर कोतवाली नगर में आरोपियों के विरुद्ध छ: मुकदमें दर्ज किए गए है। आरोपी बैंक मैनेजर अच्युत त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

REPORTED BY NAND KUMAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR