विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस प्रदेश महासचिव को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

UP Special News

औरैया/जनमत/18 दिसम्बर 2024। सरकार के विरोध में आज बुधवार को विधान सभा का घेराव करने लिए लखनऊ जाने से पहले ही मंगलवार रात को ही कांग्रेसियों के घर पुलिस और एलआइयू पहुंच गई। दिबियापुर में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। जबकि अन्य कांग्रेसियों को भी औरैया फफूंद व अन्य थाना पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है।


कांग्रेस ने आज बुधवार को प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था। ऐसे में पुलिस ने मंगलवार रात से ही कांग्रेसी नेताओं के घर और कार्यालय से लेकर उनकी हर गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इस बीच दिबियापुर में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी को पुलिस ने मंगलवार रात से ही लखनऊ जाने से रोक लिया। उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इस मौके पर अंशु तिवारी ने कहा कि योगी मोदी डरे हुए है, वह अब साफ दिखाई पड़ रहा है।

ऐसी तानाशाही तो अंग्रेजी हुकूमत में भी नही रही होगी। कहाकि वह तो जनता की समस्या को लेकर लोकतांत्रिक तरह से प्रदर्शन करने जा रहे थे। उन्होंने अन्य कांग्रेसियों से भारी संख्या में लखनऊ पहुंने की भी अपील की है। कहा कि अंग्रेजी हुकूमत प्रदर्शन को नही रोक पाई थी। कांग्रेसी क्रांतिकारी बनकर प्रदर्शन कर सरकार की नींव हिला देंगे।

REPORTED BY ARUN BAJPAI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR