औरैया/जनमत/18 दिसम्बर 2024। कोतवाली बिधूना क्षेत्र में बिधूना बेला मार्ग पर सहार मोड़ के पास मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाइक की चपेट में आकर एक 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी गजोधर खां (70 वर्ष) मंगलवार की शाम बेला-बिधूना मार्ग पर स्थित सफी मोहम्मद की चक्की कारखाने की ओर जा रहे थे। तभी सड़क पर आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार टक्कर मारने के बाद भाग जाने में सफल रहा।
घटना की जानकारी होने पर परिजन व ग्रामीण वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना ले गये। जहां पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन वृद्ध को लेकर मेडिकल कालेज तिर्वा कन्नौज पहुंचे। वहां से भी डाक्टरों ने रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन वृद्ध को लेकर कानपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में वृद्ध की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजन शव को लेकर वापस गांव पहुंचे। परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने कहा अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
REPORTED BY ARUN BAJPAI
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR