भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का आया बड़ा बयान

UP Special News

फतेहपुर/जनमत/19 दिसम्बर 2024। यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में किसान महापंचायत में प्रतिभाग करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का शहर स्थित नेशनल हाईवे 2 पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया। वहीं संसद में राहुल गांधी पर आरोप लगा है कि उन्होंने सांसदो के साथ धक्का मुक्की की है जिससे कई सांसद घायल हो गए हैं के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि धक्का मुक्की करी जा रही होगी। वहां पर राहुल गांधी कैसे बाहर निकले, उनकी नागरिकता कैसे खत्म हो, उन चीजों को लेकर उनका प्लान बना हुआ है।

….और बड़े पर टारगेट कर दो छोटा वाला अपने आप हो जाएगा। देश में लोकतंत्र नही रहा। वहीं भीमराव अंबेडकर को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिल्कुल करना चाहिए। भीमराव अंबेडकर हम सबके लिए संविधान की उस कमेटी में थे जिसने संविधान को लिखा और उन्होंने उस टाइम पर लिखा जो आज भी काम कर रहा है। और आने वाले टाइम पर भी काम करेगा जो ऐसा समाज था छुआछूत से उसके बारे में उन्होंने लिखा। उन्होंने समाज के लिए बहुत काम किया। सबके बारे में उन्होंने लिखा। वह पूजनीय है। आप उस विचारधारा को खत्म करना चाहते हो। उसको जवाब तो विपक्ष को देना चाहिए बिल्कुल माफी भी मांगनी चाहिए।

वहीं संभल और बनारस के मंदिर मिलने पर कहा कि यह अभी और जगह मिलेंगे। इनकी वोट बढ़ेगी मंदिर मस्जिद से, उनकी वोट बढ़ेगी हिंदू मुस्लिम से, अच्छा मंदिर तो बहुत जगह जो मानने वाले लोग हैं उनकी कौन मान रहा है। 80 पर्सेंट लोग हैं हिंदू हैं जो मंदिर को मानते हैं। लेकिन बहुत लोग अगर कोई सरकार की खिलाफत कर रहा है तो उसको हिंदू भी नहीं मानते वह मानते हैं कि यह तो मंदिर का विरोध कर रहा है या भारत का विरोध कर रहा है या भारत विरोधी है। सरकार का विरोध करना भारत विरोधी नहीं है। यह धार्मिक भावनाओं को राजनीति से जोड़ते हैं। बीजेपी हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रही है।

REPORTED BY BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR