हाथरस/जनमत/08 जनवरी 2025। जनपद के मिढ़ावली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते तीन वाहन आपस में टकराने से तीन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम।
आपको बता दें कुछ लोग बुद्धवार की सुबह 4 बजे करीब एक खराब कैंटर मिनी ट्रक को दूसरे कैंटर मिनी ट्रक से बांधकर ले जा रहे थे। हाथरस जिले से होकर गुजर रहे यमुना एक्सप्रेस वे के मिढ़ावली गाँव के पास कैंटर की चेन टूट गई तो दोनों कैंटरों के चालक उस चैन को ठीक करने लगे।
तभी पीछे से आ रहे तीसरे कैंटर चालक को घने कोहरे के कारण यह लोग दिखाई नहीं दिए और उसने इन दोनों कैंटरों में टक्कर मार दी। जिससे तीन चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों वाहनों को साइड में हटवाकर ट्रैफिक को चालू कराते हुए मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तीनों चालकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
REPORTED BY HOMESH MISHARA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR