अलीगढ/जनमत/08 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना दांदो क्षेत्र के दबंग प्रधान की दबंगई के चलते सर्व वैश्य समाज के लोगों ने अपने घरों पर “यह मकान बिकाऊ है” के पोस्टर चस्पा कर पलायन करने को मजबूर होने का मामला सामने आया है। वैश्य समाज के लोगों का आरोप है कि आजादी से पहले 1945 में बनी उनकी बुजुर्गो की धर्मशाला का दबंग प्रधान ने गलत तरीके से फर्जी बैनामा अपने नाम करा लिया है। जिसके चलते दबंग प्रधान की दहशत और उसके द्वारा वैश्य समाज के लोगों को कस्बे में नहीं रहने की दी गई धमकी के चलते पुलिस प्रशासन से न्याय न मिलता देख अपने अपने मकानों पर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर चस्पा कर अपने घरों को छोड़कर अपने अपने परिवार सहित दूसरी जगहों पर पलायन करने को मजबूर हो गए।
बतादें कि प्रधान द्वारा धर्मशाला की जमीन का फर्जी बैनामा कराने और वैश्य समाज के लोगों द्वारा अपने घरों को बेचकर पलायन किए जाने की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। मकान बेचकर पलायन करने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आनंन फानन में क्षेत्राधिकारी समेत इलाका थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर हो रहे वैश्य समाज के लोगों को दबंग प्रधान के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया।
प्रधान राजकुमार यादव की दबंगई से परेशान होकर अपने घरों को बेचकर पलायन करने को मजबूर हुए पीड़ित व्यक्ति संतोष माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दबंग प्रधान राजकुमार ने 1945 में उनके पुरखो के द्वारा अपने बुजुर्गों की बनवाई गई धर्मशाला का दांदो कस्बा निवासी जवाहरलाल पुत्र चोखेलाल नाम के व्यक्ति से अपने नाम फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया गया। धर्मशाला का फर्जी बैनामा कराने के बाद जब उनके द्वारा इस बात का विरोध किया गया, तो दबंग प्रधान ने उनके रास्ते को बंद करते हुए वैश्य समाज के लोगों को धमकी दी कि वह अब उनको यहां रहने नहीं देगा। ऐसे में प्रधान द्वारा वैश्य समाज के लोगों की धर्मशाला का अपने नाम फर्जी बैनामा करा कर रास्ता बंद किए जाने के बाद उनकी मांग है कि उनके घरों के सामने बंद किए गए रास्ते को खोलते हुए उस बैनामें को निरस्त किया जाए।
पीड़ित व्यापारी संजीव कुमार का कहना है कि अहलादपुर गांव निवासी राजकुमार यादव प्रधान ने अपने नाम फर्जी बैनामा कराकर धर्मशाला के सामने बने रास्ते को बंद कर दिया है। इसके साथ ही प्रधान ने उनको धमकी देते हुए कहा कि मैं तुमको यहां रहने नहीं दूंगा, डेड़ बनिये हो तुम लोग। यही वजह है कि दबंग प्रधान की दबंगई के चलते सर्व वैश्य समाज के लोग अपने अपने घरों को बेचकर पलायन करने जा रहें है। इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन दबंग प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय मामले में टालमटोल करते नजर आ रहे है।
REPORTED BY AJAY KUMAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR