PDA ही 2027 में बनाएगी सरकार : नंदलाल निषाद

UP Special News

बलरामपुर/जनमत/08 जनवरी 2025। जनपद के उतरौला विधानसभा में PDA के समर्थन में क्षेत्र भ्रमण करने पहुंचे जय हिंद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद ने मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि जय हिंद समाज पार्टी समाजवादी पार्टी के एलाइंस का एक हिस्सा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा बनाए गए PDA के समर्थन में हम लोग जल्द ही एक बड़े कार्यक्रम को करने वाले हैं।

2027 का विधानसभा चुनाव PDA बनाम भाजपा है। जिसमें PDA ही जीतेगी और सरकार बनाएगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान हमें यह देखने को मिला है कि हसीब खान को लेकर जिस तरह से लोगों में उत्साह है ऐसे में उतरौला विधानसभा की जनता हसीब खान को 2027 में विधायक बनाकर विधानसभा भेजेगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जय हिंद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद ने उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

REPORTED BY GULAM NAVI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR