प्रतापगढ (जनमत) :- रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय द्वारा इटौरा पहाड़पुर निवासी ब्लू क्रॉस फार्मा मे कार्यरत रवि मिश्रा की सूचना पर रुमा हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज सरोजा देवी उम्र 63 वर्ष निवासी आमापुर बेर्रा रानीगंज प्रतापगढ़ जो सीवियर एनीमिक है उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध कराया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में इंटर कॉलेज पहाड़पुर में तैनात प्रवक्ता एवं भागवताचार्य डॉ. शिव शंकर तिवारी की सूचना पर डॉ. सोनेलाल पटेल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज उर्मिला त्रिपाठी उम्र 78 वर्ष निवासी बासूपुर पहाड़पुर प्रतापगढ़ जो सीवियर एनीमिक है उनके उपचार हेतु कुल दो यूनिट ए पॉजिटिव रक्त जिसमें एक यूनिट रक्त संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर एवं एक यूनिट रक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुशवाहा से अनुरोध करके उपलब्ध करवाया गया। मरीज के भाई राम सजीवन तिवारी(झुड़िया) बीडीसी पहाड़पुर ने संस्था अध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के प्रति सह्रदय आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में उनके द्वारा रक्तदाताओं को इकट्ठा करके रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाएगा, जिसमें रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित करके भविष्य में मरीजों की मदद की जाएगी।
इसी क्रम में पूर्व की भांति रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष के निर्देशन में कंबल वितरण का कार्यक्रम रात्रि 9:00 के बाद किया गया जिसमें मुख्य रूप से अंबेडकर चौराहा, रोडवेज बस अड्डा, दहिला मऊ, मीरा भवन, गायघाट, राम राम चौराहा, पूरेअंती, गड़वारा, कुशह, गैारबारी, चंदिकन, बाबूगंज, बभनी, डँगरी,चौरा, बिहारगंज, सेतापुर चिलबिला समेत कई स्थानों पर रात्रि भ्रमण करके कंबल वितरण का कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न कराया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से निर्मल पांडेय, रवि मिश्रा, पवन नंदन भट्ट, नितिन श्रीवास्तव, रवि शंकर पांडेय, विराट सिंह, अंकित कुमार, आशीष यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…