अतिक्रमण पर चला प्रसासनिक अधिकारियों का बुलडोजर

UP Special News

बहराइच/जनमत/10 जनवरी 2025। जनपद में आज अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए प्रसासनिक अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर सफाई अभियान चलाया।
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जिले के रुपईडीहा एवं शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण किया गया।
शासन के निर्देश के क्रम में एसडीएम नानपारा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम रुपईडीहा पहुँची और बुलडोजर चलाते हुए अतिक्रमण को नेस्तनाबूद किया।

वहीं अधिशासी अधिकारी की टीम ने शहरी क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया। एसडीएम अश्विनी पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय की तरफ से मिले आदेश के क्रम में बुलडोजर चला कर अतिक्रमण को हटाया गया है। और विधिक कार्यवाई भी की गई है।

REPORTED BY RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR