पुलिस हिरासत में रामचंद्र मौर्य की मौत के मामले में लखीमपुर खीरी पहुंची अपना दल कमेरावादी की प्रमुख नेता, विधायक डॉ पल्लवी पटेल

CRIME UP Special News राजनीति

लखीमपुर खीरी/जनमत/10 जनवरी 2025। अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता व विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने बिग दिनों पुलिस हिरासत में रामचंद्र मौर्य की मौत के मामले में लखीमपुर खीरी आकर मझगई थाना अंतर्गत हुलासी पुरवा गांव पहुंची। यहां पर वह मृतक रामचंद्र मौर्य के परिजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात की। तत्पश्चात अपने भारी संख्या में समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची डॉ पल्लवी पटेल ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए घटना के दोषियों को दंडित करने, परिजनों से घोर अमानवीय दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारी को तत्काल निलंबित करने तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।

इस दौरान डॉ पल्लवी पटेल ने कहा कि इस घटना ने लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था की बढ़कर स्थिति की कलई खोल दी है। हद तो तब हो गई जब पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद भी मनबढ़ पुलिस अधिकारियों का रवैया नहीं बदला। मौत के बाद भी एक सक्षम पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाना और कोई कार्यवाही न होने की खुली चुनौती देना यह साबित करता है कि पुलिस अधिकारियों पर से सरकार का दबाव समाप्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग भी है उनसे यह मांग करते हैं कि ऐसे अधिकारी को तत्काल निलंबित करें और इस प्रकार दंडित करें कि उन्हें यह जानकारी हो जाए कि इस देश और प्रदेश में जनता का राज और लोकतंत्र है, और उन्हें जनता की सेवा करने के लिए रखा गया है। कानून का राज समाप्त करने वाले इस घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जब तक ठोस कार्यवाही नहीं हो जाती है चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी एल पटेल, प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष आदर्श पटेल, बाबा रामाधार पटेल, महेन्द्र प्रताप मौर्य, लोकेश मौर्य, एडवोकेट रामगोपाल, इंद्रपाल पटेल, संतोष वर्मा, हंसराज वर्मा, नितिन पांडेय, सुभाष पटेल, कमलेश पटेल सुमित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Published by Priyanka Yadav