कानपूर लखनऊ मेमू हुई “बेपटरी”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत): आज सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी फैल गई जब कानपुर-लखनऊ मेमू के चार डिब्बे न केवल पटरी से उतर गए बल्कि स्टेशन की बाउंड्री को तोड़ते हुए बाहर निकल गए। इस घटना में जान माल का कोई  नुकसान नहीं हुआ है।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, की आज सुबह तक़रीबन 7 बजे लखनऊ से कानपुर की तरफ़ आ रही लोकल मेमू ट्रेन  नम्बर 64201 जैसे ही कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची तो उसके 4 डिब्बे पटरी से उतर गए इस हादसे में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी हरकत में आ गए हैं।

फिलहाल अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। वही अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। बेपटरी हुई ट्रेन की वजह से दूसरी ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

अमिताभ चौबे

chaubeyamitabh0@gmail.com