लखनऊ (जनमत) :- 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर लोग जहां जश्न मना रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग गांधी जी के जयंती को लेकर स्वच्छता अभियान भी चला रहे हैं। इस मौके पर खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी सुबह लखनऊ के अमीनाबाद में पंहुचकर सफाई अभियान का हिस्सा बने साथ ही करयकर्ताओं और स्थानीय लोगो के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक भी किया।
वहीँ इस दौरान मंत्री उपेंद्र तिवारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को अलग-अलग वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद मंत्री उपेंद्र तिवारी सुबह सात बजे ही अमीनाबाद के मालवीय नगर पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सूबे के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के साथ ही उनके बेहतर काम करने के कसीदे भी पढ़े। वास्तव में गांधी जी के आदर्शों पर चलकर ही हम स्वच्छ वतावारण के साथ स्वस्थ मस्तिष्क पा सकतें हैं.
Posted By :- Ankush Pal