दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- दिल्ली के चुनावी बिगुल में जनता की भागीदारी का दिन आ गया है, वहीँ इस दौरान मतदान का सिलसिला शुरू हो चुक है, इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगजेब रोड के पोलिंग बूथ नंबर 81 और 82 पर मतदान किया। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली में शाम 6 बजे तक 13,750 केंद्रों पर वोटिंग होगी। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। यूपी के सीएम योगी ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में बदलाव के लिए वोट करें। सीएम केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी परिवार के साथ वोट डाला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान किये जाने की बात भी कही है.
इस दौरान शहादरा जिले में अब तक सबसे ज्यादा 8.00 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, सबसे कम 5.19 फीसदी मतदान उत्तरी दिल्ली जिले में हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निर्माण भवन में मतदान किया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला। फिलहाल मतदान की रफ़्तार धीमी और सुबह 11 बजे तक 7.29 फीसदी मतदान हुआ है, हालांकि मतदान शाम 6:00 बजे तक होगा.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.