कोरोना के खिलाफ जंग में “समाज सेवियों” ने कसी “कमर”…

UP Special News

एटा (जनमत) :- कोरोना के खिलाफ जंग में खड़े जंगवीरो के ऊपर थूकने, मारने -पीटने वाली शर्मशार और हैरान  कर देने वाली तस्वीरों के बीच कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए पुलिस और डाक्टर दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। जनपद एटा के अलीगंज  कस्बे में कोरोना के खिलाफ लड़ने में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महिलाएं और  बच्चियां भी मास्क बनाकर ,पुलिस कर्मियों ,चिकित्सकों के साथ ही सभी घरों में जरूरत के सामान पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे.

जिसेसे कोरोना जैसे गंम्भीर संक्रमण से बचाव के साथ ही लोगो को मदद भी मिल सके. इस काम में लगे सभी लोग अपनी सामर्थ्य के मुताबिक मास्क निर्माण कर सभी कोरोना कर्मवीरों में वितरित कर रहे हैं। इसी के साथ ही समाजसेवियों ने अपील की है की कोरोना कर्मवीरों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले होश में आये और इस संकट की घडी में डाक्टरों  और एनी स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें. चूंकि देश इन दिनों परेशानियों के दौर से गुजर रहा है ।ऐसे में सभी समुदाय के लोगों को एक साथ एक जुट होकर कोरोना के खिलाफ खड़े होना चाहिए ।और एक दूसरे की मदद को आगे आना चाहिए.

Posted By:- Ankush Pal

Correpondent, Janmat News.