प्रतापगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना में हेड मुहर्रिर मिथिलेश मिश्रा ने सीओ पट्टी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया है कि थाने के थाना अध्यक्ष आजकल बराबर मेरा उत्पीड़न कर रहे हैं थाने में कोई भी फरियादी एफ आई आर दर्ज कराने आता है उससे 10 से 50000 लिया जाता है इसके बाद ही एफ आई आर दर्ज होती है दूसरा पक्ष क्रश fir लिखाने आया तो उससे भी रुपया लेकर के उसकी रिपोर्ट लिखी जाती है एक व्यक्ति का मारपीट के दौरान हाथ पैर टूट गया था उसकी एक्स-रे रिपोर्ट भी आ गई थी 10 दिन से परेशान था|
उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई जब उससे 15000 ले लिया गया तब उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई और आरोप लगाया कि किसी भी एफआइआर दर्ज होने से पहले इन्पक्टर द्वारा आदेशित किया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज की जाए लेकिन थानाध्यक्ष महोदय मुझे किसी भी प्रार्थना पर आदेश नहीं करते और कहते हैं कि दर्ज कर लो और बराबर फरियादियों का यहां शोषण हो रहा है इससे आजिज आकर हेड मुहर्रिर ने अपना त्यागपत्र सीओ पट्टी को दिया मैं इनके रहते काम करने में अपने आपको अक्ष्म महसूस कर रहा हूं क्योंकि यहां नियम विरुद्ध लगातार काम हो रहा हैं।
इस ले कर जब थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हेड मुहर्रिर लगातार लूट घसोट में सलिप्त रहते हैं बिला रुपया लिए एक भी F.I.R. पंजीकृत नहीं करते ऐसी शिकायत फरियादियों ने उनसे की थी और जिले के कप्तान साहब ने एक प्रार्थना पत्र पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया था उस प्रार्थना पत्र पर यह रुपया फरियादी से नहीं पाए प्रार्थना पत्र को फाड़ कर फेंक दिया बाद में हमें जानकारी हुई तो किसी तरह फोटोकॉपी आदेशित ले करके दर्ज कराएं और कप्तान साहब के यहां से वायरलेस आया था की एक मुकदमे के संबंध में उच्च न्यायालय में रिट है उसकी पैरवी के लिए आवश्यक कागजात उपलब्ध कराया जाए लेकिन उन्होंने इसकी सूचना हमें नहीं दी ना विवेचक को दी दूसरे दिन कप्तान साहब के यहां से जब फोन आया तो जानकारी हुई गंभीर प्रकरण में भी इनकी लापरवाही उजागर है लगातार ये लापरवाही कर रहे हैं इसी के कारण मेरे ऊपर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं ।
Posted By:- Vikash Gupta