कुशीनगर में कोटे की दुकान के चुनाव में जमकर हुई “धांधली”…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत):- कुशीनगर जिले के पड़रौना ब्लॉक स्थित रतनवा गांव में कोटे की दुकान के चयन को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत सचिव और पंचायत मित्र पर गम्भीर आरोप लगाया..ग्रामीणों के मुताबिक कोटे की दुकान के चयन में एक पक्ष को ज्यादा वोट मिले और दूसरे को कम ,लेकिन पंचायत सचिव और पंचायत मित्र की मिली भगत से कम वोट पाने वाले उम्मीदवार को जीता हुआ दिखा द दिया गया,  जिसकी सूचना पर सैकड़ो ग्रामीणों ने ब्लॉक परिसर में इकठ्ठा होकर पंचायत सचिव के खिलाफ नारेबाजी की और इस कोटे की दूकान की चयन को पारदर्शिता के साथ जीते हुए व्यक्ति के नाम आवंटित किया जाने की मांग की गयी.

वहीँ इस दौरान माहौल इतना गम्भीर हो गया  कि पंचायत सचिव को ब्लॉक छोड़कर भागना पड़ा , ग्रामीणों की इकठ्ठा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रमीणों के ज्ञापन को लिया साथ ही प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्यवाही किये जाने की बात भी कही। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव और पंचायत मित्र ने पैसे लेकर कोटे के दूकान के आवंटन में जमकर धांधली की है और इनलोगो पर भी बराबर कार्यवाही होने चाहिए…फिलहाल मामले में पुलिस कार्यवाही किये जाने की बात कह रही है और जाच जारी है.

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Pradeep Yadav, Kushinagar.