चाइना और ताइवान ने बजाई “विश्व युद्ध” की घंटी….

Exclusive News

स्पेशल डेस्क (जनमत):- दुनिया की शान्ति  एक बार फिर खतरे में हैं, इस बार चाइना इसकी बड़ी वजह बनता नज़र आ रहा है, आपको बता दे कि ताईवान ने चाइना के सुखोई 30 विमान को मार गिराया जो कि ताईवानी एयर स्पेस में जा गिरा है, जानकारी के मुताबिक सुखोई 30 विमान ने ताईवान के एयर स्पेस में घुसने की कोशिश की थी , जिसके बाद ताइवान ने अमेरिका के थार्ड मिसाइल सिस्टम से इसपर हमला करके गिरा दिया और बाकी के चार विमान भी मौके से भाग निकले… साथ ही दावा किया जा रहा है कि चाइना का एक पायलट भी घायल हो गया है जिसका इलाज ताइवान में चल रहा है,

जिसके बाद नाराज़ चाइना ने बड़ी मात्र में में अपने बोम्बेर्स, फाइटर जेट्स और ड्रोन के साथ ही नेवी के जहाजों को भी ताइवान सीमा पर भेज दिया है, वहीँ इस घटनाक्रम के बाद एक बड़े युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, दूसरी तरफ चाइना की मुश्किल ये है कि ताइवान की सुरक्षा के लिए अमेरिका ने साउथ चाइना सी में एयर क्राफ्ट करियर तैनात कर रखें हैं जो की चाइना के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकतें हैं,

ऐसे में चाइना…. अमेरिका भारत और ताइवान से एक साथ लड़ाई नहीं लड़ सकता है, इसी के साथ ही भारत में भी एयर फ़ोर्स को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है, जिसके बाद पूरी दुनिया पर विश्व युद्ध ३ का खतरा मंडराने लगा है, अमेरिका ने साउथ चाइना सी में एलीफैंट वाल्क कर चाइना को तैवान पर किसी भी तरह का हमला न करने की चेतावनी दे दी है और अगर ताइवान पर हमला न करने की खुली चुनौती भी दे दी है, अब अगर चीन कोई भी गुस्ताखी करता है तो इसके लिए उसे अमेरिका के साथ भी लड़ना होगा…. जिसके बाद विश्व युद्ध की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है….

Posted By:- Ankush Pal,

Correspondent,janmat News.