लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह देर रात राजधानी लखनऊ की सड़कों पर निरीक्षण करने निकले..वहीँ इस दौरान सबसे पहले वो पुराने लखनऊ के पाटानाला चौकी पहुंचे जहां पहले से मौजूद चौकी इंचार्ज बैठे हुए थे ….उनसे सुरक्षा की जानकारी ली और आने वाले त्यौहार पर मुस्तैद रहने की नसीहत भी दी…वहीँ इसके बाद गश्त पर निकले और शहीद पथ पहुंचते ही डीजीपी लंबे जाम में फस गए…. लगभग 40 मिनट प्रदेश के पुलिस मुखिया जाम में फंसे रहे … हैरान करने वाली बात यह रही की इस दौरान दूर- दूर तक ना ही कोई पुलिस वाला और ना ही कोई ट्रैफिक पुलिस नजर आयी ..जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद डीजीपी ओपी सिंह शहीद पथ से उतरकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के रास्ते से अपने आवास पहुंचे.
वहीँ देर रात यह सूचना मिली की डीजीपी आज कई जगह का औचक निरीक्षण कर सकते हैं हालांकि औचक निरीक्षण सिर्फ नाम का ही दिखा क्योंकि जहां जहां से डीजीपी गुजरे वहां सीओ से लेकर एसओ तक के पुलिस अधिकारी पहले से मौजूद रहे… वहीँ अमूमन चौराहों पर इक्का दुक्का दिखने वाले सिपाही के साथ सीओ और एसओ भी मौजूद थे… जिससे यह अंदाजा साफ़ लगाया जा सकता है कि ये औचक निरीक्षण केवल नाम का ही था … वहीं निरीक्षण पर निकले डीजीपी ने बताया की आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के क्या इंतजाम हैं इसका जायजा लिया गया है … वही जाम में फंसने की बात पर डीजीपी ने बताया की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत है इसके लिए वह एसपी ट्रैफिक को निर्देश भी दिए जाएंगे.