रामपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश जिला रामपुर तहसील शाहाबाद में वाद सुनवाई में तारीख को लेकर तहसीलदार और सिनियर अधिवक्ता में नोंक झोंक हो गई मामले की जानकारी के बाद अधिवक्ताओ में उबाल छा गया और सभी अधिवक्ता एकजुट होकर तहसीलदार के विरुद्ध लामबन्द हो गए और उनके विरुद्ध हाय हाय के नारे लगाने लगे और पूरे कैंपस में तहसीलदार का विरोध किया वहीं बार एसोसिएशन में मीटिंग के बाद अधिवक्ता तहसीलदार के ट्रांसफर को अड़ गए हैं|
मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़ित वरिष्ठ अधिवक्ता डी0 के0 ओझा ने बताया कि वह आज अपने क्लिंट के केस की तारीख को लेकर कोर्ट गये थे जहां दूसरी ओर के अधिवक्ता की तरफ से नो ऑब्जेक्शन होने बाबजूद हठधर्मिता के चलते तहसीलदार साहब ने 2 दिन बाद की तारीख दे दी और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है, वहीं अधिवक्ताओं तहसीलदार के ट्रांसफर को लेकर अड़ गए हैं।