मनोरंजन(जनमत):-अभी हाल ही में अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ जो की करोडो लोगो के द्वारा देखा गया वहीँ अक्षय कुमार इस फिल्म में इस बार एक नए प्रयोग के साथ नज़र आने वाले हैं| हालंकि इंडस्ट्री के कई अभिनेता विलेन की भूमिकाओं में नज़र आ चुकें हैं लेकिन इस बार खिलाडी कुमार भी विलेन की भूमिका में नज़र आयेंगे लेकिन इस बार ख़ास बात यह होगी की अक्की के अपोजिट और कोई नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार और उनके फैन्स के लिए भगवान् रजनीकांत अक्षय कुमार के सामने नज़र आयेंगे|
आपको बता दे की यह फिल्म २.० रजनीकांत के द्वारा अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म रोबोट का दुसरा भाग हैं जिसमे अभिनेत्री एम जैक्सन भी नज़र आएँगी| हालाँकि इससे पहले वाली फिल्म में अभिनेत्री की मुख्या भूमिका में ऐश्वर्या राय थी. लेकिन इस बार उनका केवल जिक्र ही फिल्म में देखने को मिलेगा| आपको बता दे की अक्षय एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं। अक्षय ने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत सारी हिट फ़िल्म दी हैं|
अक्षय को उनके चाहने वाले प्यार से ‘अक्की’ भी कहते हैं। अक्षय कुमार को फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्डस में कई बार नामांकित किया गया है जिसमें से दो बार उन्होंने यह पुरस्कार जीता है| अक्षय कुमार को लोग “खिलाड़ी कुमार” के नाम से भी बुलाते हैं| फ़िल्म 2.0 के सामने एक नई चुनौती आ गई है। अक्षय कुमार फ़िल्म में एक सिरफिरे साइंटिस्ट के किरदार में हैं जो मोबाइल फोन और टॉवर्स से निकलने वाले विकिरण से पर्यावरण और पक्षियों को होने वाले ख़तरों के चलते इसके ख़िलाफ़ एक जंग छेड़ देता है।
फ़िल्म के ट्रेलर से इस कहानी का अंदाज़ा हो जाता है और कहानी का यही बिंदु मोबाइल ऑपरेटरों के विरोध की वजह बना है। मोबाइल ऑपरेटर्स की संस्था Cellular Operators Association Of India (COAI) ने सूचना मंत्रालय में इसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवाई है। शिकायत में दावा किया गया है कि 2.0 के ट्रेलर्स, टीज़र्स और प्रमोशनल वीडियो में यह ग़लत रूप से दिखाया गया है कि मोबाइल फोन और टॉवर्स के इर्द-गिर्द बनने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक क्षेत्र की वजह से पर्यावरण या जीवित प्राणियों को नुक़सान पहुंचता है। ये फिल्म कल यानी 29 november(Friday) रिलीज़ होगी|
ये भी पढ़े-