विद्युत विभाग नाइट पैट्रोलिंग -माॅर्निंग रेड के साथ चला रहा है “डोर नाॅक अभियान”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, चैक के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी नादान महल, अवर अभियन्ता मेहताब बाग तथा विजिलेंस टीम ने रामगंज, हुसैनाबाद, मुहनीपुरवा 21 नं0 तथा विक्टोरिया क्षेत्र में राम नारायण बाग एवं चूड़ी वाली गली में माॅर्निंग रेड के दौरान क्षेत्र के आवासीय परिसरों को चेक किया गया। जिसमें 30 विद्युत उपभोक्ता कटिया/मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी में संलिप्त पाये गये। जिनके खिलाफ धारा 135 में एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर विद्युत संयोजन विच्छेदित कर दिये गये।अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-प्रथम, राजभवन द्वारा मा0 राष्ट्रपति जी के आगमन की पूर्व संध्या पर राजभवन विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण कर सप्लाई की स्थिति की जांच की गयी। जिसमें पिछले 24 घंटे में अनवरत विद्युत आपूर्ति पायी गयी। सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को निर्वाध विद्युत आपूर्ति बानाये रखने हेतु निर्देश भी दिये गये।

इसी के साथ ही अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-तृतीय द्वारा ऐशबाग विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र की नाइट पैट्रोलिंग कर अधिशासी अभियन्ता को कलेक्शन दक्षता बढ़ाने हेतु उपभोक्ताओं के डोर नाॅक करने के निर्देश दिये। जिसके अनुपालन में आज अधिशासी अभियन्ता ऐशबाग द्वारा भदेवा एवं बाजार खाला क्षेत्र में उपभोक्ताओं के डोर नाॅक करने का अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 500 विद्युत उपभोक्ताओं के डोर नाॅक कर उन्हें समय से विद्युत बिल जमा करने हेतु जागरूक किया।अधीक्षण अभियन्ता, के निर्देशन में अधिशासी अभियन्ता अपट्राॅन ने स्थानीय उपखण्ड अधिकारी अवर अभियन्ता एवं विजिलेंस टीम के साथ माॅर्निंग रेड अभियान वजीरगंज, गोल्डन सिटी एवं शहादतगंज क्षेत्र में चलाया गया। निरीक्षण में लगभग 87 परिसरों की जांच हुई तथा 5 विद्युत उपभोक्ताओं ने मौके पर ही विद्युत भार बढ़वाया एवं 9 ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनका बकाया रू0 1.59 लाख था उपभोक्ता द्वारा अभी तक विद्युत बिल नही जमा किये जाने के कारण उनके संयोजन विच्छेदित कर दिये गये। निरीक्षण में 8 विद्युत उपभोक्ता सीधे मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी करते हुए पाये गये। जिनके विरूद्ध स्थानीय थाने में धारा 135 में एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर सम्बन्धित विभागीय कार्यवाही की गयी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- SHAILENDRA SHARMA…