मऊ(जनमत):- कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की रणनीति का असर दिख रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर पहले ही अपनी प्रतिबद्धता जता दिया था कि अपराधियों के लिए प्रदेश में जगह नहीं है। वह जेल में रहेंगे या प्रदेश के बाहर| पुलिस कुर्की से लेकर संपत्ति तक जब्त कर बदमाशों की कमर तोड़ रही है।
इसी कड़ी में बाहुबली डॉन व विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह (आई0एस0 191 गैंग) का निकट सहयोगी व मन्ना सिंह हत्याकांड में सहअभियुक्त कोयला माफिया व त्रिदेव ग्रुप का मालिक उमेश सिंह के तीनों बेटों के नाम से अवैध रुप से निर्मित 4 मंजिला सिटी मेगा मार्ट माल (कीमत लगभग 10 करोड़) को ध्वस्ती कि कार्रवाई प्रसाशन और पुलिस के दवार मऊ कोतवाली के भीटी इलाके में हुई|
संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 25.09.2021 को उमेश सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी अहिलाद थाना सरायलखंसी जनपद मऊ द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत भीटी में अवैध रुप से निर्मित 04 मंजिला सिटी मेगा मार्ट माल का ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सिटी मेगा मार्ट 3473 स्क्वायर फिट जमीन 12530 स्क्वायर फिट 04 मंजिला बना है। यह ध्वस्तीकरण नियंत्रक प्राधिकारी के आदेश के पर जारी है। कोयला माफिया उमेश सिंह तीन मुकदमो में IS-191 गैंग का गैंग लीडर मुख्तार अंसारी का सहअभियुक्त रहा है। वही आप को बता दे कि 1 वर्ष पहले भी प्रशासन ने इसके संचालन पर रोक लगा दिया था|
रोक लगाने के बावजूद भी मेगा मार्ट बराबर चल रहा था| जिस पर आज प्रशासन ने कड़ा रवैया अपनाते हुए चारों ओर बैरिकेडिंग कर इसको ध्वस्त कर दिया है| गौरतलब है कि जिला प्रशासन लगातार मुख़्तार और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई में जूटा हुआ है|