लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी की अध्यक्षता में ‘पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की वर्ष 2021-22 की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार अपने कहा कि लखनऊ मंडल के कार्यक्षेत्र में शत प्रतिशत सभी कार्य नियमानुसार हिंदी में निष्पादित किए जा रहे हैं।
राजभाषा संबंधी मासिक प्रगति रिपोर्ट राजभाषा विभाग को भेजने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि भेजे गए ऑकड़े सत्य हो तथा संबंधित मदों में ऑकड़े भरे गये है। हिंदी को लागू करने के लिए लखनऊ मंडल का राजभाषा विभाग सतत सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इस बैठक में मण्डल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) शिशिर सोमवंशी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा हमारे लखनऊ मंडल में हिंदी के प्रयोग-प्रसार में निरंतर उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है।
सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, रेलवे पर गृहमंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में हम सब अग्रणी बने रहें। हमें प्रसन्नता है कि लखनऊ मण्डल में सभी कार्य ई-आफिस द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है। हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए यथा संभव सरल, सहज व आम बोलचाल के शब्दों का ही प्रयोग किया जाये। राजभाषा अधिकारी व जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति का संचालन करते हुए रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रपट प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अपर मण्डल चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डॉ0 दीक्षा चौधरी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ ईडीपीएम यू0पी0सिंह मण्डल वित्त प्रबन्धक तौकीर अहमद एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey