“जनसंख्या समाधान रथयात्रा” निकाल लोगों से की गयी “अपील”…

UP Special News

भदोही (जनमत) :-  जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के लोग देश भर में आंदोलन यात्रा के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में प्रवेश कर गए है फाउंडेशन ने पूरे जनपद में “जनसंख्या समाधान रथयात्रा” निकाल लोगों से अपील और सरकार से तल्ख तेवर में कहा है की जल्द कानून को लागू करे अन्यथा आने वाला समय और भयावह हो सकता है।जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अनुसार भारत के 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों के 23 राज्यों के अनेकों ज़िलों में पिछले 8 साल से लगातार हम लोगों ने अलग अलग तरीके से जनता के बीच प्रदर्शन कर उन्हे जनसंख्या विस्फोट की बाबत जागरूक करने का काम कर रहे है। उत्तर प्रदेश में जनसंख्या फाउंडेशन की यात्रा को RSS के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने गाजियाबाद से हरी झंडी दिखा इसकी शुरुवात कि है वही यह यात्रा जौनपुर से होते हुए भदोही जनपद में पहुंची है जहां यात्रा में शामिल सभी लोगों का भव्य स्वागत किया गया है दोपहर बाद पहुंची जनसंख्या समाधान रथयात्रा को धौराहरा पुलिस चौकी से शहर के मुख्य मार्ग होते हुए अजीमुल्ला चौराहे पर एक छोटी सी सभा कर देश प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि की बात कहीं है।

वहीं जनसंख्या समाधान रथयात्रा शहर के स्टेशन रोड होते हुए फूलन देवी तिराहा, नेशनल इंटर कॉलेज, रजपुरा चौराहा से रेवड़ा फाटक और गांधी चौक से चौरी बाजार होते हुए वाराणसी को चली जायेगी इस दौरान जगह जगह जनसंख्या समाधान रथयात्रा के माध्यम से नुक्कड़ सभा कर आम जन मानस को तेजी से बढ़ते जनसंख्या की रोकथाम के लिए सरकार से कानून बनाने की बात लोगों से कहीं है। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वाधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर विगत 4 दिसंबर से 28 दिसंबर तक यह यात्रा चलने वाली है जिसका समापन प्रभु श्रीराम की धरती अयोध्या में 28 दिसंबर को होगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कहा की सरकार को इसे जल्द लागू करना चाहिए वरना मौजूदा समय में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या से त्राहि त्राहि मच जाएगी। पीने के पानी को तरसेंगे ,खाने को नहीं मिलेगा, रहने को जमीन नही मिलेगा ,सारी समस्या का जड़ जनसंख्या वृद्धि ही होगी और सरकार को इस ओर जोर देना चाहिए।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- ANAND TIWARI…