अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा…

CRIME UP Special News

फ़तेहपुर  (जनमत) :- यूपी के फ़तेहपुर जिले की खागा कोतवाली पुलिस ने भवानीपुर गांव के बाहर जंगल से आगामी विधानसभा चुनाव में अशांति फैलाने के लिए बनाए जा रहे अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है । पुलिस ने काफी मात्रा में अवैध असलहे,अर्धनिर्मित असलहे,जिंदा कारतूस व अवैध असलहा बनाने का उपकरण भी बरामद किया है। वहीं पुलिस ने  तीन शातिर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया है,पुलिस के मुताबिक गांव के बाहर जंगल मे अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित था , जहाँ अभियुक्तों ने अवैध असलहा बनाकर जिले सहित आसपास के जनपदों में बिक्री किया करते थे,जिनका पुराना आपराधिक इतिहास भी है,

वहीं पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इस दौरान  पुलिस ने तीन अभियुक्तों के पास से पांच अवैध निर्मित असलहा ,3 अर्धनिर्मित असलहे व असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद किया है,सभी अवैध असलहे का इस्तमाल विधानसभा चुनाव में होना था, पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ पुराने अपराधिक इतिहास भी हैं ,सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेजा गया है और कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- BHEEM SHANKAR…