लखनऊ (जनमत) :- देश में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जहाँ सभी दल राजनीतिक बिसात बिछाने में जुट गएँ हैं, वहीँ यूपी का 2019-20 का बजट पांच लाख करोड़ रुपये से कुछ कम होगा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बजट होगा। इसमें बड़ी संख्या में नई योजनाओं की बौछार होगी। सामान्य परिस्थितियों में लाए गए इस बजट में वित्त वर्ष 2016-17 की तुलना में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। वहीँ यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा, जिसमे आगामी लोक सभा चुनाव के चलते कई लोक लुभावनी योजनाओ की घोषणा भी हो सकती है.
यह भी पढ़े-हमारी सरकार ने हो रही लूट को ख़त्म कर दिया…
वहीँ बताया जा रहा है की राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुए आगामी तीन वित्तीय वर्ष के लिए जो पूर्वानुमान पेश किया था, उस हिसाब से 2019-20 का बजट 4.73 लाख करोड़ रुपये का होना चाहिए। योगी सरकार ने 2017-18 का बजट 4.28 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था।लेकिन आगमी बजट, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इसमें भारी भरकम बजट लेने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कारीडोर जैसी इन्फ्रास्ट्रकचर से जुड़ी परियोजनाओं के साथ ही प्रदेश में संचालित योजनाओ के लिए भी बजट जारी हो सकता है.