जीवन की सीख देने वाला हार गया “जिंदगी” की जंग…

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत) :- दो  बच्चियों की हत्या और अपनी जान देने से पूर्व शिक्षक सुनील उर्फ धर्मेन्द्र जाटव ने दो पन्नों का सुसाइट नोट लिखा था, जिसमें लिखा है कि मैं और मेरे प्रिय बच्चे तीनों लोग आत्महत्या करने जा रहा हूं। जिसमें किसी का कोई दबाव नहीं है, चाहे फर्रुखाबाद का परिवार हो या भोगांव का परिवार हो। उसमें किसी की कोई गलती नहीं है मैं जो काम करने जा रहा हूं मैं बहुत शर्मसार है। मैं और मेरे बच्चे जिम्मेदार हैं मैं अपनी पत्नी प्रीति के बगैर नहीं रह पा रहा हूं क्योंकि शादी से ही प्रीति ने जीना सिखा दिया था। असल में जीवन क्या है मैंने कभी भी किसी भी चीज की प्रीति को मना नहीं किया।

मैंने प्रीति को बहुत प्यार करके शादी के बाद उसकी परवरिश की। मेरे जीवन में प्रीति के सिवा कोई नहीं है क्योंकि प्रीति ने अपना जीवन मेरे लिए पूरा समर्पण किया। मैंने उसकी वजह से बहुत ही मेहनत कर जान पहचान बनायी। अंग्रेजी में “आई मिस यू प्रीति” लिखकर सुनील ने कहा है कि मैं जो कदम उठाने जा रहा हूं वह बहुत गलत है। क्योंकि यह मेरी मजबूरी है मैं अगले जन्म में आऊंगा ऐसा नसीब लेकर नहीं आऊंगा।

जब जन्म हुआ तो मां नहीं रही, जब समझदार होकर शादी हुई तो शादी के बाद पत्नी नहीं रही। मेरे मरने के बाद मेरे शरीर को और मेरी दोनों बेटियों को शरीर का पोस्टमार्टम नहीं करवाना। यदि मैंने किसी भी व्यक्ति या मित्र तथा महिला के साथ में जाने अनजाने में कुछ कह दिया हो तो उसे हाथ जोड़ कर मुझे माफ करें। अंग्रेजी में “आई लव यू प्रीति” लिखकर सुनील ने कहा है कि “प्रीति मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं और बच्चों को भी ला रहा हूं।”

अंत में दूसरे पेज पर सुनील ने लिखा है कि मेरा सभी सामान अच्छे से रखना शिवम। क्योंकि तुम्हारे भाई और भाभी की यादें जुड़ी रहें। अपना ध्यान रखना शिवम और दोनों लोगों का भी।आपको यह भी बता दें सुनील जन्म से मोहल्ला बहादुरगंज में मामा मास्टर रामनाथ के घर रहता था। सुनील थाना मेरापुर के ग्राम पुनपालपुर का मूल निवासी था। जन्म देने के बाद सुनील की मां की मौत हो गई थी। रामनाथ पांचवें दिन ही सुनील को अपने घर ले आए थे। पुलिस ने सुनील के सोसाइट नोट को कब्जे में ले लिया सुनील व उसकी दोनों बेटियों का शव ट्रैक्टर से मोर्चरी फतेहगढ़ ले जाया गया। सुनील व उसके बच्चों का शव देखने वालों की भीड़ लगी रही।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि सुनील प्राइवेट टीचर था। उसने पहले दोनों बच्चों को जहर देकर मारा और बाद में स्वयं फांसी पर लटक गया है। पुलिस को सुनील का सुसाइड नोट मिला है जिसके मुताबिक सुनील पत्नी की मौत हो जाने के कारण टेंशन में था। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सुनील की पत्नी प्रीति की लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित मायके में विगत 25 जून को ही करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। तब से वह परेशान रहे थे।

REPORT- VARUN DUBEY… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..