जिला कारागार में मनाया गया भैया दूज का त्यौहार

UP Special News

हरदोई (जनमत):- हरदोई के जिला जेल में गुरुवार को भाई बहन के स्नेह का त्यौहार भाई दूज जेल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में जेल में बंद बंदियों की बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी।इस दौरान जेल प्रशासन ने  टेंट लगाकर सभी के लिए चाय पानी की व्यवस्थाओं को भी मुहैया कराया था।

जेल में भाइयों को टीका लगाने का मौका मिलने पर सभी बहनों की खुशी का ठिकाना ही नहीं था। वह खुशी खुशी भाइयों को टीका लगाकर उनकी आरती उतारते हुए उनकी लंबी आयु की प्रार्थना करते हुए उनका मुंह मीठा कराया।

हालांकि जेल में भाई दूज पर बहने थोड़ी मायूस नजर आईं। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि अगली बार उनका भाई दूज का पर्व उनके घर पर मने। इसके साथ ही उन्होंने भाइयों से भी अपराध की दुनिया से दूर रहने की प्रार्थना की, भाइयों ने भी बहन को वचन दिया कि वह अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे।जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि जिला जेल में लगभग 1600 बंदी निरुद्ध है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey