उत्तर रेलवे में मजदूर यूनियन की दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र का हुआ समापन

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर रेलवे , लखनऊ मंडल में आयोजित होने वाली उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की 209 वीं दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र का समापन हुआ I इस दो दिवसीय वार्ता तंत्र में प्रशासन सम्बन्धी अनेक महत्वपूर्ण विषयों के साथ साथ रेल कर्मियों के हित एवं कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के बिच चर्चा हुई | यूनियन ने अपनी अनेक मांगों से प्रशासन को अवगत कराया एवं प्रशासन द्वारा इन मांगों को नियमानुसार पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया |

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि सुगम तथा सुगठित  रेल कार्यप्रणाली के सञ्चालन एवं कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए उनको लाभान्वित करने के दृष्टिकोण से यह दो दिवसीय वार्ता तंत्र अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुई | उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी समय में भी इस प्रकार के वार्ता तंत्र के माध्यम से प्रशासन एवं यूनियन के संयुक्त प्रयास के द्वारा मंडल को अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त होंगी तथा मंडल सफलताओं के नए आयामों को स्पर्श करेगा |

स्थाई वार्ता तंत्र  के इस दो दिवसीय आयोजन के समापन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधको सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन  के मण्डल अध्यक्ष आर.पी.राव , मण्डल मंत्री अवधेश कुमार दुबे, तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेI उक्त जानकारी रेखा शर्मा(वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक) उत्तर रेलवे  लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey