देश/विदेश (जनमत) :- हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, वहीँ एक मौका ही काफी होता है युवाओं को अपनी क़ाबलियत का एहसास कराने के के लिए. वहीँ हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले एक युवा साइबर एक्सपर्ट ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में बग खोजा निकाला है। जिसके बाद से इस खामी को उजागर करने पर फेसबुक ने युवा साइबर एक्सपर्ट शशांक मेहता को हॉल ऑफ फेम में 15वां रैंक दिया। यही नहीं इसके लिए युवा साइबर एक्सपर्ट
इसके साथ ही सोशल मीडिया वेबसाइट ने युवा को दो हजार यूएस डॉलर यानी करीब 1 लाख 38 हजार रुपए की पुरस्कार राशि भी दी है। इससे पहले भी ऐसी खामी ढूंढने पर शशांक को 500 डॉलर मिल चुके हैं। यह अकाउंट तब तक ब्लॉक रहता था जब तक वास्तविक यूजर अपनी सही पहचान प्रमाणित न करे। लेकिन शशांक ने दिखाया कि कैसे इन ब्लॉक अकाउंट्स से भी पोस्ट डाली जा सकती है. वहीँ बताया जा रहा है कि फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाने और फेसबुक सर्वर पर पकड़े जाने पर यूजर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता था। इसे कहा जाता है कि “प्रतिभा किसी ‘डिग्री’ की मोहताज़ नहीं होती”……..