प्रतापगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवम संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा की उनकी सरकार उत्तर प्रदेश के सभी पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के राजघरानों के किलों और हेरिटेज को भी शामिल कर रहीं है। पर्यटन विभाग किलों और पौराणिक बिल्डिंगों को को होटल यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार की तरफ से 25 प्रतिशत सब्सिडी देने को तैयार है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह स्व राजा दिनेश सिंह के जन्म दिन की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे।
पर्यटन मंत्री का आलापुर में जोरदार स्वागत कालाकांकर रियासत की तरफ से कालाकांकर राजघराने के कुंवर मनीष सिंह द्वारा आलापुर में किया गया। कालाकांकर रियासत की राजकुमारी पूर्व सांसद एवम् वरिष्ठ भाजपा नेता रत्ना सिंह और उनके पति महराजा जयसिंह सिसोदिया ने राजभवन में अंगवस्त्रम और मोमेंटो देकर स्वागत किया।पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह के साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मां गंगा की दिव्य आरती कर गंगा मैया को पूजा अर्चना भी की। जयवीर सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र ऐंठू में स्व राजा दिनेश सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उन्होंने के जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा राजकुमारी रत्ना सिंह का जो भी प्रस्ताव पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आएगा उसे वह सहर्ष स्वीकृत कर देंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिले के संगठन प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी, जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र, आदि मौजूद रहे।
Reported By:- Vikas Gupta
Posted By:- Amitabh Chaubey