करियर(जनमत):-उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट 2018-19 के अंतर्गत इलाहबाद हाई कोर्ट ने ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा और 12वीं पास उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह 3495 पदों पर कैटेगरी ‘सी’ और ‘डी’ के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या:
3495
पदों का नाम:
स्टेनोग्राफर-III : 412
जूनियर असिस्टेंट एंड पेड अप्रेंटिस (क्लेरिकल कैडर): 1484
ड्राइवर्स (ड्राइवर कैटेगरी ‘सी’ ग्रेड-IV): 40
ट्यूब वेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन, प्रोसेस सर्वर, चपरासी/चौकीदार/माली/कुली/लिफ्टमैन, स्वीपर : 1559
चयन प्रक्रिया:
इलाहबाद हाईकोर्ट उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग डेट्स/शिफ्ट्स में लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। इसमें हिंदी/इंग्लिश कम्प्यूटर टाइप टेस्ट, हिंदी/इंग्लिश स्टेनोग्राफी टेस्ट और टेक्निकल ड्राइविंग टेस्ट होगा। एग्जाम और टेस्ट के तारीख, समय और वेन्यू बाद में ई-एडमिट कार्ड के जरिए कैंडिडेट्स को दिए जाएंगे।
सैलरी:
स्टेनोग्राफर-III : 5200-20200 ग्रेड पे- 2800 रुपए
जूनियर असिस्टेंट एंड पेड अप्रेंटिस (क्लेरिकल कैडर): 5200-20200 ग्रेड पे- 1900 रुपए
ड्राइवर्स (ड्राइवर कैटेगरी ‘सी’ ग्रेड-IV): 5200-20200 ग्रेड पे- 1900 रुपए
ट्यूब वेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन: 5200-20200 ग्रेड पे- 1800 रुपए
प्रोसेस सर्वर: 5200-20200 ग्रेड पे- 1800 रुपए
चपरासी/चौकीदार/माली/कुली/लिफ्टमैन, स्वीपर : 5200-20200 ग्रेड पे- 1800 रुपए
स्वीपर: 6000 रुपए
आयु सीमा:
18-40
आवेदन प्रक्रिया शुरू: 6 दिसंबर, 2018
आवेदन की अंतिम तिथि: 26 दिसंबर, 2018