प्रयागराज [जनमत] :-उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रेल मंडल के अंतर्गत प्रयागराज जिले में आठ और कानपुर जिले में छह केंद्रों पर तीन पाली में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के लिए 9 जनवरी को आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती तीसरे फेज की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। इसके लिए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वहीँ अभी इस परीक्षा की नई तारीख के बारे में उम्मीदवारों को एसएमएस और ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा सूचना दी जाएगी।
यह भी पढ़े- युवती से एनएसजी कमांडो ने किया दुष्कर्म….
आपको बता दे की इस
परीक्षा के लिए एडमिटकार्ड 30 दिसंबर को जारी कर दिए गए थे। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एसआई भर्ती के
लिए 9 जनवरी को होने जा रही परीक्षा टाल दी है।
उत्तर मध्य रेलवे समेत चार जोनल रेलवे के आरपीएफ एसआई के
खाली पदों के लिए परीक्षा बुधवार से शुरू होनी थी। रेलवे में इन दिनों आरपीएफ एसआई
की भर्ती चल रही है। देशभर के सभी जोनल रेलवे के नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती के
लिए देशभर में परीक्षा कराई जा रही है।