कॉन्सटेबल के पद पर निकली बम्पर भर्ती

करियर

करियर(जनमत).भारत सरकार ने बीते दिनों कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कांस्टेबल जीडी भर्ती 2018 का ऐलान किया था। कुल 55 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।

इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में भर्ती की जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया संबंधी जरूरी बातें

एसएससी के मुताबिक, इन पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की गई है। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार Ssc.nic.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपये की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। ये फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है। महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है।