सैदपुर के “डेहराकलां” के पास “चेकिंग अभियान” के दौरान हुई “वारदात”

CRIME UP Special News

गाजीपुर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के ज़िला गाजीपुर के सैदपुर थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना समेत 3 को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से 6 लाख 10 हजार नगदी के साथ एक पिस्टल, कारतूस और चोरी की बाइक के साथ चोरी करने के औजार भी बरामद किया गया है। एसपी रोहन पी बोत्रे ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये गैंग सैदपुर यूबीआई बैंक राबरी में भी शामिल रहे। इस गैंग का सदस्य चोरी की वारदात देने से पहले उस इलाके में छोटा सा रूम लेते है और फिर वारदात की जगह की रेकी करते है और घटना को अंजाम देते है। फिलहाल इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल गैंग का सरगना आलम शेख गोली से घायल है और सैदपुर सीएचसी पर इलाज चल रहा है।

Reported By- Pawan Mishra 

Published By – Vishal Mishra