पुलिस मुठभेड़ के बाद हिरासत में लिया गया बदमाश हुआ “गिरफ्तार”…

CRIME UP Special News

मुजफ्फरनगर (जनमत) :- यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में  हिरासत में लिए गए बदमाश  के पैर में गोली लगी  वहीँ दूसरी तरफ दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गएँ. दरअसल थाना बुढाना कोतवाली क्षेत्र में  उस समय मुठभेड़  हुई जब हत्या में वांछित चल रहे बदमाश को आला कत्ल रिकवरी के लिए पुलिस मिंडकाली गांव के जंगलों में लेकर पहुंची, इसी दौरान अचानक बदमाश ने सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल छीन कर पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए और साथी सब इंस्पेक्टर बाल बाल बच गएँ ….पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लखनऊ और मुजफ्फरनगर से हत्या के मामले में वांछित चल रहे हैं 75 हजार के इनामी बदमाश को पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया,

बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 1 पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद कियें,  घायल बदमाश के खिलाफ लखनऊ , मुजफ्फरनगर और मेरठ में हत्या लूट के लगभग दो दर्जन  मुकदमे दर्ज है, पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, वहीं गंभीर हालत में सब इस्पेक्टर राकेश शर्मा को डॉक्टरों ने मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.