कुशीनगर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक डाक्टर से बदमाशों ने आठ लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। वहीँ जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को सुरक्षा उपलब्ध कराई और मामले की जांच में जुट गयीं. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसके बाद एसपी ने बताया कि पडरौना कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने इस घटना में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ ही धमकी में इस्तेमाल किये गएँ सिम और मोबाइल को भी बरामद कर लिया है, वहीँ पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि एक व्यक्ति डॉक्टर के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आया था। वही दोनों ने मिलकर रुपये के लालच में डॉक्टर को धमकी दी थी ।
वहीँ इसकी निशान देही पर दुसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ आरोपी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है और बताया है की आरोपी की सूचना पर ही डाक्टर को धमकी दी गयी थी, हालाँकि दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है.