मनोरंजन(जनमत) : बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ का टीज़र अभी हाल ही रिलीज़ किया गया| इस दीवाली पर रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है| पर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ की हालत खराब है। पहले दिन से ही लोग इस फिल्म की बुराई कर रहे है। एक दिन में ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म पर तमाम मीम्स बन गए हैं जो वायरल हो रहे हैं।
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के स्टारकास्ट और ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया गया था कि यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म पर खूब पैसा खर्च किया है। ताजा अफवाहों की मानें तो आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 250 करोड़ से भी ऊपर के बजट पर तैयार हुई है। वही जानकारी के अनुसार बाहुबली 180 करोड़ और बाहुबली 2 को 250 करोड़ में बनाया गया था। वहीं, यशराज फिल्म्स ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान पर लगभग 300 करोड़ तक खर्च किया है।
कल रिलीज हुई इस फिल्म को बहुत मुस्किल से दो स्टार रेटिंग मिली है। सभी समीक्षकों ने इसकी बुराई की है। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया है। हिंदी में ये फिल्म करीब 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई जबकि साउथ में 500 से ज्यादा स्क्रीन्स इसे हासिल हुई हैं। देशभर में एक दिन में इसके करीब 23000 शो चलेंगे।
विजय कृष्णा आचर्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 1795 की कहानी पर आधारित है जब अंग्रेज भारत में व्यापार करने आए लेकिन वो यहाँ पर हुकूमत करने लगे। और भारत में ही अपना डेरा जमा लिया था। इन फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया है जिसे करने के लिए अमिताभ बच्चन और आमिर खांन को बहुत ही महनत करनी पड़ी है. वही अमिताभ बच्चन ने बतया की ‘वास्तव में इन अनुक्रमों से गुजरने से पहले, विक्टर और आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि आपको थोड़ी प्रशिक्षण लेनी चाहिए।
ये भी पढ़े-