मनोरंजन (जनमत) :- राजनीती में अपना लोहा मनवाने वाली तमिल सियासत में अलग पहचान बनाने वाली तमिलनाडु की सीएम रहीं दिवंगत जयललिता पर फिल्में और वेबसीरीज बन रही हैं। वहीँ इसी के चलते उनके भतीजे दीपक जयकुमार ने इसपर अपनी आपति जाहिर की है. दीपक ने जयललिता के जीवन पर वेबसीरीज ‘क्वीन’ बनाने वाले गौतम मेनन पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने वेबसीरीज बनाने से पहले परिवार से अनुमति नहीं ली है, जिसे लेकर उन्हें आपति है और जिसके चलते वो उनपर मानहानि का केस करेंगे. क्वीन में राम्या कृष्णन लीड रोल निभा रही हैं। इस वेबसीरीज के बारे में यह बताया गया है कि यह जे जयललिता की लाइफ पर बेस्ड है।
एक चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि अम्मा एक राजनीतिक शख्सियत थी और उनकी पब्लिक लाइफ एक इतिहास है। मुझे कोई आपत्ति नहीं यदि गौतम उनके राजनैतिक पक्ष को फिल्मा रहे हैं। लेकिन बिना मेरी या मेरी बहन दीपा की अनुमति के बिना किसी को भी उनके निजी जीवन को पर्दे पर उतारने का अधिकार नहीं है। वहीँ गौतम पर आपत्ति जताने वाले दीपक ने कंगना रनोट की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘थलाइवी’ के डायरेक्टर एएल विजय को दिया गया नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी शेयर किया है। हालाँकि अब देखना यह होगा की “क्वीन” के निर्माता पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है.
***Posted By :- Ankush Pal