देश-विदेश (जनमत): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह 30 जून से एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’के साथ वापस लौटेंगे।नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम को बंद कर दिया था। गौरतलब है कि चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई और नरेंद्र मोदी ने 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल में कुल 53 बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए जनता को संबोधित किया। वहीं चुनाव की घोषणा के बाद कार्यक्रम को बंद करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि एक स्वस्थ गणतंत्र के लिए ये जरूरी है। अपनी वापसी का भरोसा जताते हुए मोदी ने कहा था कि वह मई के अंतिम रविवार को अपने कार्यक्रम के साथ लौटेंगे।
मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के लिए कभी घोषणाएं करतें है तो कभी फोन के जरिए जनता के सवालों के जवाब देते हैं। ये कार्यक्रम अब तक हमेशा महीने के आखिरी रविवार को होता रहा है। ये कार्यक्रम हमेशा से काफी लोकप्रिय रहा है।