हमीरपुर (जनमत) :- एक तरफ वैश्विक महामरी कोरोना के चलते जनजीवन ठहर सा गया है, और देश में लोक डाउन की अवधि को भी बढ़ा दिया गया है, इस बीच देशभर के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद रखा गया है, दूसरी तरफ यूपी के संभल में स्थित के विद्यालय न सिर्फ खोला गया बल्कि बच्चों से जबरन परीक्षा शुल्क वसूलते हुए परीक्षा करवानी शुरू कर दी… दरअसल हमीरपुर जिले के सरीला तहसील के अंतर्गत आने वाले खेड़ा शिलाजीत गांव में श्री भरत कुमार इंटर कॉलेज में लॉक डाउन शुरू होने के चलते रीक्षाएं संपन्न नहीं हो पाई …जिसके बाद लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए स्कूल संचालक मनमानी पर आमादा हो गया और कक्षा 8 ,9 और 10, की परीक्षाएं शुरू करवा दी. जिससे क्षेत्र के ग्रामवासी भी हैरान रह गएँ.
वहीँ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने इसकी पुष्टि की कि बच्चें मकान में पेपर हल कर रहें थे और पूछताछ में बच्चों ने जानकारी दी कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने परीक्षा के लिए बुलाया और हिंदी का पेपर होना था पेपर और कॉपी भी दी गई थी इससे पूर्व परीक्षा शुल्क भी वसूला गया है, फिलहाल . मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और विधिक कार्यवाही जारी है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.