अब मोबाइल वैन के माध्यम से भी बन सकेंगे पासपोर्ट

Exclusive News

प्रयागराज (जनमत) 16 दिसम्बर2024:- प्रयागराज पासपोर्ट आवेदकों की अहम सुविधा के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ  शुभम सिंह द्वारा एक  महत्वपूर्ण पहल किया गया  । इनके द्वारा  प्रयागराज   के  डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में  मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से ‘पासपोर्ट शिविर’ का शुभारम्भ  किया गया  । यह सुविधा अगले तीन दिनों तक 16, 17, 18 दिसंबर के लिए उपलब्ध रहेगी। इन तीन दिनों में प्रत्येक दिन के लिए कुल 40 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं।

पासपोर्ट वैन एक मोबाइल पासपोर्ट सेवा केंद्र है, जो आवेदकों को उनके निकटतम स्थान पर पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करता है। इसका उद्देश्य आवेदकों को पासपोर्ट सेवाओं तक आसानी से पहुंचने में मदद करना है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की तथा अपॉइंटमेंट की कमी है।

प्रयागराज के आवेदकों के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट की समस्या एक बड़ी चुनौती है। केवल 80 अपॉइंटमेंट ही उपलब्ध हैं, जिसके कारण आवेदकों को एक महीने से अधिक समय तक इंतजार करना होता है ।जिसकी समस्या को देखते हुए एवं उसके समाधान के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा यह अहम क़दम उठाया गया है।

 

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा यह अवगत कराया गया कि  यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो प्रयागराज में नियमित रूप से हर महीने ऐसे मोबाइल वैन शिविर का आयोजन करने पर विचार किया जा सकता है ताकि आवेदकों को आसानी से पासपोर्ट सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिले।

Special Report – Abhilash Bhatt

Published By- Ambuj Mishra