देश/विदेश (जनमत) :- अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स मामले में स्पेशल कोर्ट में नई जमानत याचिका लगाई है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी। याचिका में उन्होंने दावा किया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में उससे जबरन आरोप कबूल करवाए हैं। वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया को जमानत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें हिरासत में रखा गया तो उनकी जान को खतरा है। जमानत अर्जी में कहा गया है कि एक बार में लगातार आठ घंटे तक बिना किसी महिला अधिकारी की मौजूदगी में पूछताछ की गई, जो नियम के विरुद्ध है।
रिया चक्रवर्ती की पहली जमानत अर्जी खारिज होने के बाद बुधवार को उन्हें भायखला जेल भेज दिया गया था। उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने मुंबई की स्पेशल कोर्ट में दूसरी जमानत अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी के साथ ही रिया के भाई शोविक और सुशांत के कर्मचारी दीपेश सावंत की जमानत अर्जी पर कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। एनसीबी ने रिया को तीन दिन में कुल 19 घंटे की पूछताछ के बाद मंगलवार को एनडीपीएस कानून के तहत इनकी गिरफ्तारी हुई है फिलहाल इस प्रकरण में स्पेशल कोर्ट में जमानत की याचिका ज़रूर दाखिल की गयी है और मामला कोर्ट के समक्ष है….
Posted By:- Ankush Pal
Janmat News.