देश/विदेश (जनमत) :- रिलायंस कॉम जो की अनिल अम्बानी के स्वामित्व वाली कंपनी है की बोली खुद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ ने लगाई है. आपको बता दे कि दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल, वार्डे कैपिटल और यूवी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (यूवीएआरसीएल) ने अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस ( RCom ) की संपत्ति खरीदने के लिए बोली लगाई है। आरकॉम ने बोली खोलनी थी और शुक्रवार को कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) की बैठक होगी। बैठक में बोलियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। वहीँ फिलहाल बताया जाता है कि आरकॉम, रिलायंस टेलीकॉम और रिलांयस इंफ्राटेल लिमिटेड के लिए कुल 11 बोलियां आई हैं। वहीं आई स्क्वायर्ड कैपिटल ने अपनी बोली जमा नहीं की है। पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि आई स्क्वयर्ड कैपिटल आरकॉम के डाटा सेंटर और आप्टिकल फाइबर को खरीदेगी। वहीँ इसके साथ ही रिलायंस कॉम की बोली लगी है और अब इसका बिकना भी तय माना जा रहा है.
वहीँ जानकारी के मुताबिक आरकॉम के ऊपर करीब 33,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। हालांकि अगस्त में कर्जदाताओं ने 49,000 करोड़ रुपये का दावा जमा किया था। कर्ज में डूबी आरकॉम ने अपनी पूरी संपत्ति बिक्री के लिए रखी है। दिवालिया प्रक्रिया में जाने से पहले कंपनी ने इसका मूल्य 14,000 करोड़ रुपये आकलित किया था, जिसमें 7,000 करोड़ रुपये का टावर कारोबार, 3,000 करोड़ रुपये का ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क और 4,000 करोड़ रुपये डाटा सेंटर का मूल्य आंका गया था। मौजूदा समय में रिलायंस कम्युनिकेशंस दिवालिया कानून की प्रक्रिया से गुजर रही है। 2008 में अनिल अंबानी के पास 42 अरब डॉलर की संपत्ति थी, जो 11 साल बाद यानी 2019 में घटकर 5230 मिलियन डॉलर यानी करीब 3651 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि इस संपत्ति में गिरवी वाले शेयर की कीमतें भी शामिल हैं।
Posted By :- Ankush Pal